New Year 2025: पार्टी में स्टाइल करें Rubina के हेयर स्टाइल


By Akshara Verma30, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

Rubina Dilaik का जलवा

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री Rubina Dilaik अपने अट्रैक्टिव लुक्स से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उन्हें उनके स्टाइल और फैशन सेंस के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं साथ ही उनके एलिगेंट हेयर स्टाइल हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं।

स्टाइलिश हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस ने अपने एलिगेंट हेयर स्टाइल से लाखों लोगों को दीवाना कर रखा हैं। वह बालों को हर ओकेजन के हिसाब से स्टाइलिश बनाती हैं। अगर आप न्यु ईयर पार्टी में आउटफिट के साथ बालों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश और फैशनेबल हेयर स्टाइल्स आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं।

लूज सिल्क बन

यह बनाने में जीतना मुश्किल होता है, उतना ही दिखने में सुंदर। Rubina का यह स्टाइल आप शादी में या पार्टी में सुंदर सी ड्रेस के ऊपर बना सकती हैं, जो आपके लुक को सुंदर और एलिगेंट बना देगा।

ट्विस्टेड ब्रेड

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी किया हुआ है, जिसने उनके आउटफिट को बेहद ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया है। न्यु ईयर पार्टी में क्लासी दिखने के लिए आप स्टाइलिश फॉर्मल लुक के साथ ट्विस्टेड ब्रेड को स्टाइल कर सकती हैं।

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

स्ट्रेट हेयर स्टाइल को आजकल लड़कियां हर आउटफिट पर कैरी करना पसंद करती हैं क्योकि यह लुक के साथ-साथ आपके फेस को भी हाईलाइट करता है। नए साल की पार्टी में आप किसी भी स्टाइल के आउटफिट के साथ एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी कर्ली हेयर

जिन लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद होता है, उनके लिए यह कर्ली हेयर वाला हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। इस स्टाइल से वह अपने बालों को एक नए अंदाज में स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यह क्लासी कर्ली हेयर का स्टाइल लंबे बालों पर ज्यादा सुंदर लगेगा।

ग्लैमरस वेव्स

एक्ट्रेस के लंबे बालों में गहरे और सॉफ्ट वेव्स हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप न्यु ईयर पार्टी में अपनी क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

टाइट बन

टाइट बन वाला हेयर स्टाइल वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट पर बहुत ही कमाल का लगता है। Rubina ने रेड कलर के गाउन पर इस स्टाइल को कैरी किया हुआ है, जो देखने में सुंदर लग रहा हैं।

पार्टी में स्टनिंग लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@rubinadilaik)