आंखों की सुंदरता में लगेंगे चार-चांद, Palak की तरह करें Eye Makeup


By Akshara Verma28, Dec 2024 05:55 PMjagran.com

इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने मेकअप के स्टाइलिश लुक्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया हुआ हैं। एक्ट्रेस अपने हर आउटफिट को मैचिंग आई मेकअप के साथ कैरी करती हैं। जो यंग गर्ल्स का दिल जीत लेते हैं।

यूनिक Eye Makeup लुक

Palak का सिंपल से सिंपल आउटफिट Eye Makeup के साथ एकदम रॉयल और क्लासी लुक देता है। आज हम आपके लिए पलक तिवारी के यूनिक स्टाइलिश आई मेकअप के डिजाइन लेकर आएं हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

न्यूड आईशैडो लुक

Palak Tiwari का यह मेकअप स्टाइल ट्रेंड में है। इन हल्के न्यूड और पेस्टल शेड्स से आपको लोग कॉलेज, पार्टी और ऑफिस में काफी नोटिस करेंगे। साथ ही यह आपकी पर्सनैलिटी को एक बॉसी लुक देगा।

हैवी मस्कारा

मस्कारा आंखों के मेकअप को हाईलाइट करता है। यह लैशेज को लंबी और हैवी दिखाता हैं। ज्यादातर लड़कियां इसको अपने कॉलेज और नॉर्मल पार्टी में लगाना पसंद करती हैं। इसको लगाते ही आपके मेकअप और आउटफिट में चार-चांद लग जाएगें।

स्मोकी आईज

आज कल स्मोकी आईज सबसे ज्यादा फैशन में चल रही हैं। आप अपनी डिजाइनर और भारी साड़ी पर डार्क आईस और हैवी लैशेज करके अपने लुक को काफी हाइलाइट कर सकती हैं।

लाइट न्यूड शेड के साथ काजल लुक

सूट हो या साड़ी अगर आपको एलिगेंट और डिसेंट स्टाइल कैरी करना हैं तो एक्ट्रेस जैसा न्यूड शेड के साथ काजल आपके लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन हैं। काजल आपके चेहरे की खूबसूरती को बेहद ज्यादा निखार के दिखाने में मदद करता है।

न्यूड शेड के साथ ग्लिटर आइस

अपनी शादी या कॉकटेल पार्टी में एक्ट्रेस का यह आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। Palak का यह मेकअप देखने में ही काफी अट्रैक्टिव और स्टनिंग लुक दे रहा हैं।

शादी और रिसेप्शन पार्टी में आंखों की सुंदरता को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए Palak Tiwari के आई मेकअप को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@palaktiwarii)