Uric Acid घटाने के लिए बेस्ट हैं ये योगासन


By Farhan Khan05, Jan 2025 08:00 AMjagran.com

यूरिक एसिड की समस्या

यूरिक एसिड शरीर में मौजूद प्यूरीन नामक प्रोटीन के टूटने से बनता है। सर्दियों में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या आम हो जाती है।

करें ये योगासन

अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में ये योगासन आपकी मदद कर सकते हैं। आइए इन योगासन के बारे में जानें।

वृक्षासन करें

इस आसन को ट्री पोज के नाम से भी जाना जाता है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर कम हो सकता है।

पवनमुक्तासन करें  

यह आसन पाचन तंत्र को सुधार करता है, जिससे बॉडी से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और यूरिक एसिड का स्तर कम होने लगता है।

पवनमुक्तासन के स्टेप्स

जमीन पर मैठ बिछा लें और उस पर पीठ के बल लेट जाएं। इसके बाद अपने घुटनों को मोड़े और उसे छाती पर ले आएं।

यूरिक एसिड होगा कम

अब ऐसे ही बाएं घुटने को भी छाती के करीब ले आएं। इससे आपके यूरिक एसिड का लेवल काफी हद तक कम हो सकता है।

भुजंगासन करें

जो लोग शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड से परेशान हैं, उनके लिए भुजंगासन किसी रामबाण से कम नहीं है। आपको भी करना चाहिए। यह एक सरल आसन है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com