महफि‍ल में आग लगा देंगी Trisha Krishnan की साड़ियां


By Akshara Verma27, Nov 2024 04:47 PMjagran.com

पॉपुलर एक्ट्रेस Trisha Krishnan

तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्होंने लाखों दिलों पर कब्जा कर रखा है। Trisha Krishnan अपने फैशन सेंस के लिए महिलाओं और यंग गर्ल्स के बीच काफी फेमस रहती हैं। साथ ही, उनकी साड़ियां आपको महफिल का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बना देंगी। वार्डरोब को ग्लैमरस स्टाइल की साड़ियों से भरने के लिए आज ही एक्ट्रेस ये अट्रैक्टिव स्टाइल शामिल करें।

शिमरी साड़ी के साथ ग्लैम लुक

लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद है, तो शिमरी डिजाइनर साड़ी एकदम परफेक्ट है। इस साड़ी को डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके काफी यूनिक और क्लासी लुक ले सकती हैं।

रॉयल और स्टाइलिश

साउथ की एक्ट्रेस इस रेड कलर की साड़ी में सुंदर लग रही है। इस साड़ी का डिजाइनर बॉर्डर उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।

ग्लैमरस लुक

एक्ट्रेस का वी- कट डिजाइन वाला ब्लाउज साड़ी को एक एलिगेंट लुक दे रहा है। इस साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहनकर जा सकती हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करेगा।

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

Trisha Krishnan का स्टाइल हमेशा से रॉयल रहा है। इस साड़ी के पल्लू का डिजाइन काफी एलिगेंट हैं। आप इस सिंपल साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न साड़ी

स्टाइल साड़ी का यह स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। डार्क क्लासी मेकअप आपकी साड़ी के डिजाइन में उभार देगा।

क्लासिक वाइट साड़ी

एक्ट्रेस के इयररिंग इस साड़ी पर काफी सुंदर लग रहे हैa। गोल्डन जरदोजी वर्क का बॉर्डर एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी में रॉयल लुक दे रहा है।

Trisha Krishnan जैसी स्टाइलिश साड़ी पहनकर आप पूरी पार्टी में अपने जलवे से लोगों को बेहोश कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@trishakrishnan)