पार्टी में होगा आपका ही जलवा, Karishma के व्हाइट आउटफिट्स पहनें


By Akshara Verma06, Jan 2025 12:45 PMjagran.com

Karishma Kapoor के रॉयल व्हाइट आउटफिट्स

व्हाइट कलर एक रॉयल कलर के नाम से जाना जाता है। करिश्मा कपूर हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अगर आप किसी पार्टी में अट्रैक्टिव और रॉयल लुक लेने की सोच रही हैं, तो एक बार एक्ट्रेस के इन रॉयल व्हाइट आउटफिट्स पर नजर जरूर डालें।

रॉयल व्हाइट साड़ी

Karishma इस व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप घर की शादी में रॉयल लुक लेकर अपने रिश्तेदारों को इंप्रेस कर करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करें।

डिजाइनर स्कर्ट के साथ ब्लाउज

कर्ली बालों के साथ आप एक्ट्रेस जैसे आउटफिट को स्टाइल कर सकती है। अभिनेत्री के इयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

क्लासी व्हाइट टॉप

कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लड़कियों के लिए एक्ट्रेस का ये टॉप एकदम बेस्ट ऑप्शन है। लेदर जींस और गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ आप टॉप को पहन सकती हैं।

स्टाइलिश कॉलर व्हाइट कुर्ती

Karishma ने टाइट हेयर स्टाइल के साथ इस आउटफिट को कैरी किया हुआ है। यंग गर्ल्स कॉलेज में न्यूड मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ आउटफिट को पहनकर सबको दीवाना बना सकती हैं।

व्हाइट साड़ी

एक्ट्रेस की ये रॉयल साड़ी हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ियां आप पार्टी में पहनकर सबका ध्यान अपनी तरफ कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

नई नवेली दुल्हन ससुराल में एक्ट्रेस के इस सूट को डार्क मेकअप के साथ स्टाइल करके तारीफें बटोर सकती हैं। इस लुक में खुले बाल चार चांद लगा देंगे।

कॉर्सेट बेल्ट के साथ स्टाइलिश साड़ी

एक्ट्रेस ने ब्लैक और व्हाइट साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए कॉर्सेट बेल्ट को वियर किया हुआ है। ये स्टाइल देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स के लिए ये लुक एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं।

पार्टी में अपने जलवे से आग लगाने के लिए Karishma Kapoor के व्हाइट आउटफिट्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@therealkarismakapoor)