लोहड़ी पर लगेंगी पटोला, जब पहन लेंगी Shehnaaz Gill के जैसे सूट्स


By Priyam Kumari06, Jan 2025 12:02 PMjagran.com

Shehnaaz Gill के सूट्स

कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्यौहार आना वाला है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर लोहड़ी का मजा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको शहनाज गिल के कुछ स्टाइलिश सूट लेकर आए हैं, जिसे आप लोहड़ी के दिन पहन सकती हैं।

वेलवेट सूट

लोहड़ी पर आप एक्ट्रेस के इस ब्लू कलर के वेलवेट सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको रॉयल लुक देगा।

जरदोजी सूट

अगर आप लोहड़ी पर स्टाइलिश सूट पहनना चाहती हैं, तो शहनाज गिल की तरह ही जरदोजी सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको शानदार दिखने में मदद करेंगे।

कश्मीरी सूट

शहनाज गिल ने ऑरेंज कलर का कश्मीरी सूट पहना है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को स्टाइल करके लोहड़ी पर कमाल लग सकती हैं।

शरारा सूट

लोहड़ी वाले दिन गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस एंब्रॉयडरी शरारा सूट को पेयर कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप मैसी हेयर कर सकती हैं।

मिरर वर्क सूट

अगर आप लॉन्ग सूट पहनना पसंद करती हैं, तो एक्ट्रेस का यह मिरर वर्क सूट को एक बार जरूर रिक्रिएट करें। ऐसे सूट आपको हर खास मौके पर शानदार लुक देती हैं।

हैवी जरदोजी सूट

शहनाज ने गोल्डन कलर के हैवी जरदोजी सूट को ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के सूट महफिल में चार चांद लगा देते हैं। आप भी अपने वॉडरोब में इसे शामिल कर लें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@shehnaazgill)