37 प्लस महिलाएं Hina Khan जैसा फैशन करें कॉपी


By Priyam Kumari03, Sep 2025 03:27 PMjagran.com

मनोरंजन जगत की स्टाइलिश क्वीन

बॉलीवुड की क्वीन हिना खान अपनी अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरा है।

Hina Khan के हॉट लुक्स

हिना खान 37 की उम्र में काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस के पास हर तरह के आउटफिट का शानदार कलेक्शन है।

महिलाओं के लिए फैशन टिप्स

अगर आप 37 की उम्र में हसीन और हॉट दिखना चाहती हैं, तो हिना खान की इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

हिना खान ब्यूटीफुल को-ऑर्ड सेट में स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दे रही हैं। आप भी ऐसे आउटफिट में खूबसूरत लग सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

37 प्लस महिलाएं ऑफिस इवेंट में ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर ग्लैमरस क्वीन लग सकती हैं। इसके साथ एक डायमंड नेकलेस कैरी करें।

टिशू साड़ी

अगर आप सादगी भरा दिखने के लिए आउटफिट सर्च कर रही हैं, तो इस तरह की टिशू साड़ी के साथ कोर्सेट चुन सकती हैं।

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

ऑफिस गोइंग गर्ल्स फ्रेश लुक पाने के लिए प्रिंटेड मिडी ड्रेस ट्राई करें। इसके साथ हिना की तरह ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल और हाई हील्स कैरी करें।

थाई स्लिट ड्रेस

पार्टी से लेकर डेट तक पर थाई स्लिट ड्रेस आपके लुक को ग्लैमरस बनाने में मदद करेगा। हिना इस ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं।

हिना खान के इन लुक्स को महिलाएं जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@realhinakhan)