गर्मियों में सही लिपस्टिक शेड्स से आप अपने लुक को फ्रेश और ग्लैमरस बना सकती हैं। साथ ही, कुछ ऐसे शेड्स हैं, जो लुक को गर्मी के मौसम में लाइट और फ्रेश दिखाते हैं। तो आइए जानते हैं, कौन से लिपस्टिक शेड्स आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे।
गर्मियों में न्यूड पिंक लिपस्टिक शेड एक बेहतरीन विकल्प है। यह शेड आपके होंठों को सॉफ्ट लुक देगा। यह शेड आपके मेकअप को हल्का और फ्रेश बनाएगा। साथ ही, लुक को भी अट्रैक्टिव बनाएगा।
कोरल लिपस्टिक शेड गर्मियों में एक बेहद ट्रेंड करता है। कोरल शेड के हल्के और ब्राइट शेड्स दोनों ही शानदार लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ खास दिखें, तो यह शेड आपके लिए बेस्ट है।
गर्मियों में हल्की धूप के बीच लाइट रेड एक शानदार शेड है, जो आपके चेहरे को ग्लैमरस और शार्प लुक देगा। अगर आप कुछ बोल्ड और शानदार लुक चाहती हैं, तो यह शेड जरूर ट्राई करें।
पीच रंग गर्मियों में काफी लड़कियां लगाना पसंद करती है। यह न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि, होंठों को भी एक ग्लोइंग और सॉफ्ट लुक देता है। यह लाइट शेड हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट है।
गर्मियों की धूप के लिए बेरी पिंक शेड एक शानदार ऑप्शन है, जो आपको थोड़ा डार्क लुक देता है। आप डार्क कलर की ड्रेस पर इस लिपस्टिक शेड को लगा सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में लैवेंडर लिपस्टिक शेड काफी डिमांड में रहता है, क्योकि यह लुक को खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी बनाता है। अगर आप गर्मियों में डार्क शेड्स की जगह कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो लैवेंडर शेड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
आप गर्मियों में इन खूबसूरत लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik