फूली हुई नहीं लगेगी Kanjivaram Saree, आजमाएं ये Hacks


By Priyam Kumari25, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

कांजीवरम साड़ी कैसे पहने?

साड़ी में भारतीय नारी का लुक बेहद खास लगता है और अगर बात कांजीवरम साड़ी की हो तो कहना ही क्या। कांजीवरम साड़ी बेहद एलिगेंट और रॉयल लुक देती हैं।

कांजीवरम साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

इतना ही नहीं, कांजीवरम साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट होती हैं। आप इन्हें ऑफिस से लेकर शादी-फंक्शन हर जगह के लिए चुन सकती हैं।

कांजीवरम साड़ी हैक्स

कांजीवरम साड़ी को पहनते समय हमेशा यह फूली-फूली और भारी लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं कांजीवरम साड़ी पहनने के कुछ स्टाइलिंग हैक्स के बारे में।

लाइटवेट पेटीकोट पहनें

अगर आपकी भी कांजीवरम साड़ी फूली-फूली लगती है, तो साड़ी के साथ लाइटवेट पेटीकोट जैसे सिल्क या साटन का पेटीकोट चुनें। यह साड़ी को परफेक्ट लुक देगी।

पल्लू को रखे लंबा

कांजीवरम साड़ी पहनते समय पल्लू को लंबा और ढीला रखें, जिससे यह लहराता हुआ दिखेगा। इससे आपकी साड़ी फूली नजर नहीं आएगी और लुक की खूबसूरती बरकरार रहेगी।

बारीक प्लीट्स बनाएं

आप साड़ी की प्लीट्स जितनी बारीक बनाएंगे, वह उतनी खूबसूरत लुक देगी। इससे साड़ी का वेट भी कम लगेगा। साथ ही, फूली हुई भी नजर नहीं आएगी।

सही ब्लाउज करे कैरी

अगर कांजीवरम साड़ी के साथ सही यानी फिटिंग वाला और बॉडी-हगिंग ब्लाउज पहनती हैं, तो साड़ी में स्लिम और साड़ी ज्यादा फूली हुई नहीं दिखेगी।

पिन्स लगाएं

साड़ी को पहनते समय पिन का इस्तेमाल करें। अगर आप साड़ी को पिन्स से सेट नहीं करेंगी, तो साड़ी फूली और खराब नजर आएगी।

स्टाइलिंग हैक्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram