लहंगा एक ट्रेडिशनल आउटफिट है, जो महिलाओं को रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती है। लेकिन उस लुक को कंप्लीट करने के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल जरूर है।
अगर आप शादी के लिए लहंगा सेलेक्ट कर रही हैं और हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इन हेयरस्टाइल को ट्राई करके ब्यूटीफुल नजर आ सकती हैं।
शादी-फंक्शन में सबसे खास दिखना चाहती हैं, तो लहंगा के साथ चोटी हेयरस्टाइल बनाएं। यह आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
लहंगा लुक को और सादगी भरा लुक बनाने के लिए गजरा बन हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। ऐसे हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट पर खूब जचते हैं।
अगर आप लहंगा लुक को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं, तो इस तरह के पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं। आप इसमें डिजाइनर पिन भी लगा सकती हैं।
अगर आप लहंगा पर बालों को खुला रखना चाहती हैं, तो ओपन हेयर को वेवी स्टाइल दें। ऐसे हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को आधा रोल करके बाकी बालों को खुला ही छोड़ दें। यह आपको मॉडर्न टच देगा।
अगर आप शादी-फंक्शन में बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो लहंगा के साथ हाई बन हेयरस्टाइल ट्राई करें। इसमें आप आगे से कुछ लटे भी निकाल सकते हैं।
लहंगा के साथ ये हेयरस्टाइल खूब जचेंगे। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram