ईद पर दिखना चाहती हैं अट्रैक्टिव? खरीदें ऐसी ज्वेलरी


By Priyam Kumari22, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

ईद का त्योहार

मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए ईद का त्योहार बहुत खास होता है। खासतौर पर रमजान के महीने के बाद आने वाली ईद तो उनके लिए काफी स्पेशल होती है।  

ईद पर कैसे खूबसूरत दिखें?

ईद पर हर लड़की और महिला खूब सजती-संवरती हैं। इसके लिए वह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। वहीं, नए-नए कपड़े और ज्वेलरी खरीदती हैं।

ड्रेस के साथ कैसी ज्वेलरी करें स्टाइल?

अगर आप ईद पर पहनने के लिए ज्वेलरी खरीदने जा रही हैं तो ऐसी ज्वेलरी चुनें, जो हर आउटफिट पर मैच करती हो। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि ईद पर किस तरह की ज्वेलरी पहनकर खूबसूरत लगेंगी।

पोल्की और मीनाकारी ज्वेलरी

पोल्की और मीनाकारी ज्वेलरी हर तरह के आउटफिट्स के साथ आसानी से पहना जा सकता है। ऐसी ज्वेलरी हैवी लुक देता है और खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

यंग गर्ल्स के बीच ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का काफी क्रेज है। इस तरह की ज्वेलरी एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर तरह के कपड़ों पर अच्छे लगते है। आप भी ईद पर ऐसी ज्वेलरी खरीद सकती हैं।

पर्ल ज्वेलरी

ईद पर एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो आप अपने लिए पर्ल ज्वेलरी खरीदें। पर्ल ज्वेलरी देखने में काफी प्यारी और सुंदर लगती हैं और इसे कैरी करना भी आसान होता है।

कुंदन ज्वेलरी

यदि आपको हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो कुंदन ज्वेलरी बेहतरीन ऑप्शन है। ये सूट, साड़ी या लहंगा पर शानदार लगती है।

चांदबाली ज्वेलरी

अगर कानों के लिए स्टाइलिश और खूबसूरत इयररिंग्स ढूंढ रही हैं, तो अपने लिए चांदबाली इयररिंग खरीद सकती हैं। ये देखने में भी काफी हैवी होता है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram