Meenakshi के हेयर स्टाइल हैं बेस्ट, यंग गर्ल्‍स करें ट्राई


By Akshara Verma14, Feb 2025 03:15 PMjagran.com

Meenakshi के बेस्ट स्टेटमेंट हेयर स्टाइल

क्या आप ऐसे हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं, जो आपके आउटफिट को महफिल में बेहतरीन लुक दें? तो इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आए हैं Meenakshi Chaudhary के बेस्ट स्टेटमेंट हेयर स्टाइल, जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।

ट्विस्टेड ब्रेड विद वेव्स

एक्ट्रेस ने एलिगेंट हेयर स्टाइल को कैरी किया है। ऑफिस या शादी में क्लासी दिखने के लिए आप स्टाइलिश लुक के साथ एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

कर्ली हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ कर्ली हेयर स्टाइल को कैरी किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप अपनी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

बन हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। ज्यादातर लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने बन में गुलाब के फूल लगाकर अट्रैक्टिव लुक दिया हैं।

हाफ-टाई हेयर स्टाइल

आज के टाइम में हाफ-टाई हेयरस्टाइल काफी फेमस है। यह स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगते हैं। इस लुक को आप साड़ी पर ट्राई कर सकती हैँ।

पोनी हेयर स्टाइल

आप ऑफिस में ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक कैरी करने के लिए पोनी हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, यह हेयर स्टाइल फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेसज, सभी पर आपकी पर्सनैलिटी को बोल्ड लुक देगा।

वेट हेयर स्टाइल

आजकल यह हेयर स्टाइल ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेट लुक दिया हुआ है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप Meenakshi के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@meenakshichaudhary006)