शादी में लगेंगी हुस्न परी, स्टाइल करें Mawra के एथनिक लुक्स


By Akshara Verma14, Feb 2025 02:25 PMjagran.com

Mawra रॉयल एथनिक लुक्स

आजकल एक्ट्रेस Mawra Hocane अपनी फिल्म को लेकर बेहद ट्रेंड में है। साथ ही, वह अपने एथनिक लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अगर आप भी लाइमलाइट में बनी रहना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के रॉयल एथनिक लुक्स को ट्राई करें।

जरी वर्क लहंगा

एक्ट्रेस इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप बहन की शादी में इस खूबसूरत रॉयल लहंगे को डार्क मेकअप के साथ पहनकर महफिल में आग लगा सकती हैं। साथ ही, डीप नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्टाइलिश प्लाजो सूट

एक्ट्रेस का यह सिंपल और क्लासी लुक देने वाला सूूट मेहंदी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं। साथ ही, सूट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप सिल्वर झुमके कैरी कर सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

आप सगाई में साड़ी की जगह एक्ट्रेस के इस हैवी एंब्रॉयडरी सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद रॉयल है। एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल और इयररिंग्स लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।

जरी वर्क अनारकली सूट

शादी में हैवी लहंगे और साड़ी पहनकर थक गई हैं, तो एक्ट्रेस का यह जरी वर्क अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। मिनिमल मेकअप के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल आपके आउटफिट को रॉयल लुक देगा।

स्टाइलिश सूट

यंग गर्ल्स क्लासी और अट्रैक्टिव लुक के लिए Mawra का गॉर्जियस सूट कैरी कर सकती हैं। आप सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए डार्क मेकअप ट्राई कर सकती हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी में एलिगेंट लुक देगा।

रॉयल सूट

हल्के वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश रॉयल सूट को शादी या शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं। यह रॉयल सूट आपको एकदम खूबसूरत लुक देगा। साथ ही, पार्टी में सारे रिश्तेदार आपको ही देखते रह जाएंगे।

Mawra Hocane के एथनिक रॉयल लुक्स यंग गर्ल्स के परफेक्ट है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@mawrellous)