साड़ी में दिखेंगी स्टाइलिश, ट्राई करें एक्ट्रेस जैसे कोर्सेट ब्लाउज


By Akshara Verma18, Nov 2024 02:32 PMjagran.com

नए स्टाइल के ब्लाउज

साड़ी का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है और साड़ियों को स्‍टाइलिश ब्‍लाउज से अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। शादी हो या कोई पार्टी ज्‍यादातर लड़कियां अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस जैसे डिजाइनर ब्लाउज पहनकर साड़ी को एक नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

हॉट एंड स्टाइलिश ब्लाउज

अगर आप अपनी साड़ी को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो कोर्सेट ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बॉलीवुड की काफी एक्ट्रेसेज ने अपनी साड़ियों के साथ कोर्सेट ब्लाउज पहना है। अपने लुक को ग्लैमरस लगवाने के लिए आप कोर्सेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

कोर्सेट ब्लाउज और पार्टी साड़ी

जब बात पार्टी या इवेंट्स की होती है, तब कोर्सेट ब्लाउज और साड़ी का कॉम्बिनेशन सबसे पहले दिमाग में आता है। यह काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। जैस्मीन भसीन की इस साड़ी का लुक कोर्सेट ब्लाउज के साथ काफी निखर रहा है। आप इस लुक को बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

वेलवेट डार्क कोर्सेट ब्लाउज

कियारा आडवाणी की डार्क ब्राउन कलर की साड़ी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रही है और आप इस लुक को आसानी से रात की पार्टियों, शादियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन के लिए रख सकती हैं।

जाह्नवी कपूर शिमर कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज के डिजाइन में काफी फिट और स्ट्रक्चर्ड लुक आता है, जिससे बॉडी पर साड़ी का लुक ओर भी खूबसूरत आता है। एक्ट्रेस नें अपनी सिंपल एंब्रॉयडरी साड़ी को क्लासी शिमर कोर्सेट के साथ एक रॉयल लुक दिया हैं।

हार्ड एंब्रॉयडरी कोर्सेट ब्लाउज

आप भी कटरीना जैसी डिसेंट साड़ी को ऐसे क्लासी हार्ड एंब्रॉयडरी वाले कोर्सेट ब्लाउज के साथ कैरी करके एक रॉयल और स्टाइलिश लुक ले सकती हैं। इसी के साथ आप लाइट मेकअप और हैवी क्लासी ज्वेलरी पहनकर सबसे सुंदर लग सकती हैं।

रेड स्टोन हॉट कोर्सेट ब्लाउज विद ड्रेप साड़ी

यह लुक एक तरह से वेस्टर्न और एथनिक का परफेक्ट मिक्स होता है। कोर्सेट ब्लाउज ड्रेप साड़ी के साथ पहनने से आपको एक नई स्टाइलिश पहचान मिलती है।

हॉट पिंक कोर्सेट ब्लाउज

तृप्ति डिमरी का हॉट पिंक कोर्सेट ब्लाउज उनके लुक को एलिगेंट और ग्लैमरस टच दे रहा है। लेदर का यह ब्लाउज काफी अच्छी फिटिंग के साथ आपको लुक में काफी कॉन्फिडेंस फील करवा सकता है। आप भी इस लुक को कॉकटेल पार्टी या डेट के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको भी अपनी साड़ी को पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाना है तो ट्राई करें अलग अलग डि़जाइन के कोर्सेट ब्लाउज। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram