Eid पर सूट की जगह पहनें ये ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट, दिखेंगी स्टाइलिश


By Priyam Kumari21, Mar 2025 10:00 AMjagran.com

ईद पर कैसे दिखें स्टाइलिश?

रमजान का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में ईद का त्योहार आने वाला है। ऐसे में महिलाओं का सजना संवारना तो बनाता है।

ईद पर पहनें Co-ord set

ईद के खास मौके पर महिलाएं सूट पहनना काफी पसंद करती हैं, लेकिन इस बार आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो इन को-ऑर्ड सेट से आइडियाज ले सकती हैं।

ब्लैक-व्हाइट को-ऑर्ड सेट

ईद के त्योहार पर स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ऐसा ब्लैक और व्हाइट को-ऑर्ड सेट कैरी करें। इसके साथ आप कर्ल हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट

माधुरी दीक्षित की तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट ट्राई करें। इसे पहनकर आप महफिल की जान बन जाएंगी।

श्रग विद को-ऑर्ड सेट

ईद पर ग्लैमरस दिखने के लिए को-ऑर्ड सेट के साथ श्रग कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट बना देगा।

धोती स्टाइल को-ऑर्ड सेट

सूट की जगह कुछ अलग तरह का आउटफिट कैरी करना है, तो ऐसा धोती स्टाइल का को-ऑर्ड सेट स्टाइल करें। इस तरह का लुक ईद पर खास दिखने में मदद करेगा।

एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट

अगर आप ईद के मौके पर चांद का टुकड़ा दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट जरूर ट्राई करें। इसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करें।

येलो को-ऑर्ड सेट

अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए येलो कलर के को-ऑर्ड सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस की तरह पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाएं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@madhuridixitnene)