Traditional Outfits में लगेंगी चांद का नूर, पहनें Ayeza के इयररिंग्स


By Akshara Verma22, Mar 2025 01:10 PMjagran.com

Ayeza के ट्रेडिशनल इयररिंग्स

ऐसा देखा गया हैं कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस Ayeza Khan के पास हर तरह के क्लासी और खूबसूरत इयररिंग्स का अच्छा खासा कलेक्शन है, जो आपके आउटफिट को हर पार्टी और फंक्शन के अनुसार आपके लुक को दुसरों के लुक से बेहतर बनाएगा।

स्टड इयररिंग्स

ट्रेडिशनल आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के यह स्टड इयररिंग्स परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपके सिंपल और स्टाइलिश लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेंगे।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Ayeza के ये इयररिंग्स देखने में स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट ड्रेस या क्लासी ड्रेस के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

हेयर चेन इयररिंग्स

सूट-साड़ी संग स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इन खूबसूरत हेयर चेन इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

गोल्डन झुमके

आउटफिट में रॉयल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो अभिनेत्री के इन खूबसूरत लुक देने वाले गोल्डन झुमके पहन सकती हैं। आप इयररिंग्स को हैवी सूट या लहंगे पहन कर स्टाइल कर सकती हैं।

शैंडेलियर इयररिंग

आजकल यह इयररिंग्स फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे है। ऐसे इयररिंग्स हर एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स की चमक को दोगुनी कर देते है। ये आपके लुक में पार्टी में ग्लैमरस लुक देंगे।

मिनी झुमके

डिसेंट लुक के लिए एक्ट्रेस के मिनी झुमके आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह के झुमके सूट और साड़ी को एलिगेंट लुक देगी।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ayezakhan.ak)