सावन के महीने में मंदिर जाने के लिए ट्राई करें ये सूट


By Priyam Kumari08, Jul 2025 02:00 PMjagran.com

सावन कब से है?

सावन का पवित्र महीना शुरू होने ही वाला है। इस साल सावन 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, वहीं समापन 9 अगस्त को है।

सावन का पवित्र महीना

सावन का ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान भक्त भोलेनाथ की जमकर आराधना करते हैं।

सावन के लिए सूट

सावन के महीने में शिव मंदिर जाना है, तो इस तरह के सूट पहनकर अपना सादगी भरा लुक पा सकती हैं।

You may also like
सावन में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी, देखें खूबसूरत डिजाइन
2025 के ट्रेंडी+लेटेस्ट सूट्स डिजाइन

अंगरखा स्टाइल सूट

ये जरूरी नहीं कि सावन में हरे रंग के ही कपड़े पहनें। आप मंदिर जाने के लिए ऐसे लाल रंग के अंगरखा स्टाइल सूट को भी ट्राई कर सकती हैं।

शरारा सूट

सावन के पावन महीने में मंदिर जाने का सोच रही हैं, तो इस तरह के शरारा सूट को पहनकर नई बहुएं शानदार लग सकती हैं।

फ्रंट कट सूट

अगर आप कुछ डिफरेंट सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के फ्रंट कट सूट से भी आइडिया ले सकती हैं।

मिरर वर्क अनारकली सूट

यंग गर्ल्स सादगी भरा दिखने के लिए मिरर वर्क अनारकली सूट को भी पहन सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

प्लाजो सूट

महिलाओं के बीच प्लाजो सूट का काफी क्रेज है। आप भी ऐसे सूट मंदिर के लिए चुन सकती हैं।

सावन में मंदिर जाने के लिए इन सूट को कॉपी करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@aslisona)