फेमस टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता' की हॉट और खूबसूरत अर्चना यानि Ankita Lokhande अपने एथनिक आउटफिट्स से सभी का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस की साड़ियों से लेकर सूट सभी ट्रेंडिंग और स्टाइलिश होते है। आइए नजर डालते हैं स्टोरी पर।
अंकिता इस ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही हैं। यह लाइट वेट साड़ी यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे डार्क न्यूड मेकअप के साथ कॉलेज में पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस का यह हैवी एम्ब्रॉयडरी सूट काफी रॉयल लुक दे रहा है। लड़कियां शादियों में लहंगे और साड़ी के अलावा एक्ट्रेस के इस हैवी और फ्लोरस अनारकली सूट को पहन सकती हैं।
महिलाएं एक्ट्रेस की इस रेड साड़ी को हैवी ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप के साथ पहन सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही, साड़ी का बॉर्डर काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।
अंकिता ने पिंक साड़ी के साथ हैवी और डिजाइनर नेकलेस को स्टाइल किया है, जो लुक को काफी रॉयल बना रहा है। आप फंक्शन में गॉर्जियस लुक के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स इस डिजाइनर लहंगे को मैसी बन हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए आप स्टाइलिश कंगन पहन सकती हैं।
यंग गर्ल्स साड़ी में हॉट और सेसी लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस क्लासी साड़ी को जरूर ट्राई करें। यह देखने में बेहद एलिगेंट लुक दे रही है। साथ ही, यह साड़ी आपकी स्लिम फिगर को अट्रैक्टिव लुक देगी।
Ankita के इन डिजाइनर एथनिक लुक्स को आप फंक्शन में स्टाइल कर गॉर्जियस लुक कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@lokhandeankita)