होली पर सफेद नहीं, इन रंगों की चुनें ड्रेस, फोटो में दिखेंगी यूनिक


By Priyam Kumari07, Mar 2025 02:00 PMjagran.com

होली का त्योहार

रंगों का त्योहार होली हर किसी को पसंद होता है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे होली का त्योहार पसंद न हो। इस खास मौके के लिए लोग पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं।

होली पर कौन-से रंग के कपड़े पहनें?

होली पर ज्यादातर लोग सफेद कपड़े पहनते हैं, लेकिन अगर आप इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इन रंगों की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स

अगर आप होली पार्टी में शामिल होने जा रही हैं, तो व्हाइट की जगह येलो, फूशिया पिंक, ग्रीन और ऑरेंज जैसे ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स के आउटफिट खरीद सकती हैं।

मल्टी कलर शेड्स

होली में सफेद की जगह मल्टी कलर शेड्स के आउटफिट पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इनमें आप बहुत खूबसूरत नजर आएंगी।

फ्लोरल प्रिंट

होली के खास मौके पर फ्रेश और ट्रेडिशनल लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट में ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो फ्लोरस सूट या साड़ी को पहनकर खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

प्रिंटेड ड्रेस

अगर आप होली पर सिंपल आउटफिट पहनना नहीं चाहती हैं, तो इस तरह के प्रिंटेड ड्रेस कैरी करें। यह आपके लुक को और निखार देगा।

टाई-डाई आउटफिट्स

अगर आपको कूल और फंकी लुक पसंद है, तो टाई-डाई टी-शर्ट, कुर्ते या ड्रेसेज ट्राई करें। इनके मिक्स कलर्स होली के वाइब को शानदार बना देंगे।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram