बनारसी साड़ी संग पहनें ऐसे ब्लाउज, दिखेंगी सबसे हटके


By Priyam Kumari25, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

साड़ी स्टाइल टिप्स

हर उम्र की महिला को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। वह साड़ी को ऑफिस से लेकर शादी-फंक्शन में आसानी से कैरी करती हैं।

बनारसी साड़ी कैसे स्टाइल करें?

आजकल महिलाएं रॉयल और क्लासी लुक के लिए बनारसी साड़ी का चुनाव करती हैं। साड़ी के साथ सही ब्लाउज होना जरूरी है।

बनारसी साड़ी के लिए ब्लाउज

अगर आप बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो इन ट्रेडिशनल-ग्लैम ब्लाउज को ट्राई करें।

हाई नेक ब्लाउज

राजसी फील देने वाला हाई नेक ब्लाउज बनारसी साड़ी संग बेहद क्लासी लगता है। यह हर खास मौकों के लिए बेस्ट है।

फुल स्लीव ब्लाउज

जरी या रेशमी कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी संग फुल स्लीव ब्लाउज आपको ग्रेस और एलिगेंस देगा।

मिरर वर्क ब्लाउज

चमकदार मिरर डिटेल्स वाले ब्लाउज से सिंपल बनारसी भी स्टनिंग बन जाएगी। इसलिए इसे जरूर ट्राई करें।

डीप कट ब्लाउज

अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो बनारसी साड़ी के साथ डीप कट वाला ब्लाउज ट्राई करें।

कोर्सेट ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ फ्यूजन टच चाहिए? तो कोर्सेट ब्लाउज ट्राई करें, जो पारंपरिक और मॉडर्न लुक का कॉम्बो है।

बनारसी साड़ी के साथ ये डिजाइन खूब जचेंगे। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram