IND vs AUS: Travis Head के नाम रहा ये शानदार रिकॉर्ड


By Farhan Khan20, Nov 2023 07:07 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समापन रविवार को हुआ। वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।

ट्रेविस हेड

इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा।

दिग्गज का लिस्ट

ट्रेविस हेड ने 95 गेंद पर शतक पूरा किया। हेड की दमदार पारी के दम पर दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया।

शतक

इसके अलावा ट्रेविस हेड दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने रन चेज करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। भारत की तरफ से कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

लाबुशेन

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही। तीन विकेट जल्द गंवाने के बाद ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

सातवें खिलाड़ी

ट्रेविस हेड ने 95 गेंद का सामना करते हुए फाइनल मैच में शतक जड़ा। शतक जड़ते ही वह सातवें ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शतक जड़ा।

विवियन रिचर्ड्स

इस लिस्ट में पहला नाम क्लाइव हबर्ट लॉयड नाम दर्ज है। उन्होंने 1975 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं।