World Cup 2023: फाइनल में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला, जानें


By Farhan Khan20, Nov 2023 07:00 PMjagran.com

ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। फाइनल मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।

भारतीय खिलाड़ी

मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर भारतीय खिलाड़ी ने कब्जा जमाया।

विराट कोहली

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर विराट कोहली ने कब्जा जमाया। कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से बेहद शानदार रहा।

शतक और अर्धशतक

किंग कोहली ने 11 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 765 रन कूटे। विराट ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और फाइनल में अर्धशतक जड़ा।

मोहम्मद शमी

गोल्डन बॉल पर भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का कब्जा रहा। शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए।

ट्रेविस हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम रहा।

137 रन

हेड ने खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों पर 137 रन की यादगार पारी खेली।

मार्नस लाबुशेन

हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 191 रन की साझेदारी निभाई, जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com