दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें


By Abhishek Pandey03, Dec 2022 06:22 PMjagran.com

दिसंबर में घूमने की जगहें

दिसंबर का महीना सर्दियों का होता है, इस महीने में आप यदि कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

तवांग

नॉर्थईस्ट की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार तवांग की दिसंबर में खूबसूरती देखने लायक होती है।

गोवा

न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए गोवा काफी खास जगह है।

रण ऑफ कच्छ

चारों ओर सफेद जमीन, कला, संस्कृति का अनोखा संगम रण और कच्छ में देखने में मिलता है।

मनाली

मनाली एक ऐसी जगह है, जहां पर ऑफ सीजन में भी टूरिस्ट आते रहते हैं। सर्दियों में यहां पर बर्फ से ढ़के पहाड़ देखने को मिलते हैं।

औली

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक औली में दिसंबर के महीने में चारों ओर का मौसम काफी सुहावना होता है।

पुदुचेरी

लैंडस्केप के लिए फेमस पुदुचेरी में आपको ट्रेडिशनल कल्चर के साथ यहां का शांत वातावरण भी देखने को मिलेगा।