इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए खीरे का पानी


By Farhan Khan26, Sep 2023 01:24 PMjagran.com

खीरा

सलाद में खीरा सबसे आम सब्जी होती है, जिसके बिना सलाद अधूरा होता है। इसका इस्तेमाल सलाद के अलावा रायते, चटनी और जूस में किया जाता है।

पोषक तत्व

खीरे में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटैशियम, मैंगनीज जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो आपको कई बीमारियों से बचाते हैं।

खीरे का पानी

खीरे में इतने गुण होने के बावजूद क्या आप खीरे का पानी पीने के नुकसान के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं।

रात में न पिएं

खीरे को खाने का सही वक्त सुबह या दिन का है। खीरे को पचने में वक्त लगता है, इसलिए इसका पानी रात में आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

सेंसिटिव पेट

अगर आपका पेट काफी सेंसिटिव है और आसानी से बिगड़ जाता है, तो आपको खीरा नहीं खाना चाहिए। साथ ही इसका पानी भी पीने से बचे।

पेट फूलने की समस्या

जरूरत से ज्यादा खीरा खाने से पेट फूलने की समस्या होने लगती है। क्योंकि खीरे में 95 प्रतिशत पानी होता है, इसलिए इससे पेट भारी लगने लगता है।

सीमित मात्रा में पिएं

जरूरत से ज्यादा खीरा खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में जब भी खीरे का पानी पिएं सीमित मात्रा में पिएं।

कैंसर से लड़ने में मददगार

खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा आपको कई बीमारियों से बचाती है। इसमें मौजूद गुण कैंसर से भी लड़ने में मदद करते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com