Totke for Money: इस तरह अपनी मेनहत की कमाई का करें बचत


By Shantanoo Mishra31, Oct 2022 04:44 PMjagran.com

बचत के लिए

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में पैसों की बचत करने के लिए सबसे पहले माता लक्ष्मी को एक सिक्का चढाएं और फिर उसे आटे के डब्बे में रख दें। ऐसा करने से लाभ मिलता है।

इस तरह रोकें फिजूल खर्च

ज्योतिष शास्त्र में फिजूल खर्च को रोकने के लिए बताया गया है कि पर्स में लौंग के सात दाने रखने से व्यक्ति को बहुत फायदा मिलता है।

अचानक होगी धन की प्राप्ति

मान्यता है कि मां दुर्गा को शुक्रवार के दिन गुड़हल के फूल की माला अर्पित करने से व्यक्ति को अचानक धन की प्राप्ति होती है।

अटका हुआ धन पाने के लिए

अटके हुए पैसों को वापस पाने के लिए हर रोज सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें और इसके साथ उन्हें गुड़हल का फूल भी चढाएं। मान्यता है कि इससे व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।

प्रमोशन के लिए करें ये उपाय

प्रमोशन या व्यापार में वृद्धि के नए रास्ते खोलने के लिए संध्या पूजा के दौरान मन्दिर में कपूर का दीपक जलाएं। माना जाता है कि नियमित ऐसा करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है।

खोया हुआ धन पाने के लिए

खोया हुआ धन बड़ी मुश्किल से प्राप्त होता है या इसकी सम्भावना न के बराबर होती है। लेकिन शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तिल अर्पित करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।

मनचाही आर्थिक वृद्धि के लिए

अपने कार्यक्षेत्र में मनचाही आर्थिक वृद्धि पाने के लिए अपने कार्य करने वाले डेस्क पर कांच, पीतल या मिट्टी का कछुआ एक प्लेट में रख लें। ऐसा करने से व्यक्ति को जरूर लाभ मिलेगा।