मान्यता है कि व्यक्ति को कभी भी फटे जूते-चप्पल या पर्स नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से दरिद्रता आती है।
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप पुराने पर्स से भी अपनी किस्मत चमका सकते हैं।
आइए जानते हैं कि पुराने पर्स को फेंकने या रखने से पहले कौन से उपाय करने चाहिए, जिससे घर में कभी भी धन की कमी न हो।
अगर आप अपना पुराना पर्स फेंक कर नया पर्स रख रहे हैं तो पुराने पर्स में 1 रुपये का एक सिक्का डालकर लाल कपड़े में लपेट कर रख दें।
अगर आपका पुराना पर्स बहुत शुभ है लेकिन खराब होने के कारण बदलना पड़ रहा है, तो उसे फेंके नहीं बल्कि पुराने पर्स में थोड़े से चावल रख दें, अगले दिन इस चावल को निकाल कर अपने नए पर्स में रख लें।
अगर आप पुराना पर्स पास रखना चाहते हैं और वह फटा हुआ है, तो उसे सही करा कर ही रखें। क्योंकि फटा पर्स रखने से राहु ग्रह कमजोर होता है, जिससे व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।