विकेटकीपर का काम बेहद मुश्किल होता है, इन्हें हमेशा अपनी निगाहें गेंद पर जमाए रखनी पड़ती है।
विकेटकीपर 50 ओवर, टेस्ट में पूरा दिन और 20-20 मैचों में 20 ओवर तक खड़ा रहता है।
क्रिकेट जगत में कई ऐसे विकेटकीपर हुए जिन्होंने न सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग से दुनिया को चौकाया बल्कि कई नए रिकॉर्ड कायम किए।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट न सिर्फ एक विस्फोटक बल्लेबाज बने बल्कि दुनिया के खतरनाक विकेटकीपर भी रहे।
विकेटकीपर एडम ने वनडे मैचों में 417 कैच और 55 स्टंपिंग किए वहीं उन्होंने 900 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से आउट किया।
दुनियाभर में मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक लगभग 600 क्रिकेट खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से आउट कर चुके हैं।
श्रीलंका के सबसे स्टाइलिश कीपर कुमार संगकारा ने अपने विकेट कीपिंग का कमाल दिखाते हुए टी20 में विकेट के पीछे से 25 कैच और 20 स्टंपिंग किए हैं।
टेस्ट मैचों में संगकारा ने 182 कैच और 20 स्टंपिंग किए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 402 कैच और 99 स्टंपिंग किए।
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर मोईन खान का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में विकेट के पीछे 435 विकेट लिए।