3 ऐसे भारतीय कप्तान, जिनकी मेजबानी में टीम ने जीते सर्वाधिक मैच


By Farhan Khan09, Feb 2023 12:24 PMjagran.com

टी20 इंटरनेशनल

ये टीम इंडिया के ऐसे कप्तान रहे, जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने सर्वाधिक बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत हासिल की।

महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है।

टी20 इंटरनेशनल

धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की। उनकी कप्तानी में टीम ने 72 मुकाबलों में से 41 में जीत हासिल की है, जबकि उन्हें 28 में हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम नेअब तक 39 टी20 आई मुकाबलों में से 31 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 8 में हार का सामना करना पड़ा है।

4 शतक

रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक 4 सेंचुरी लगाई हैं।

सफल कप्तान

इस भारतीय बैटर का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार है। विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा हाल ही में भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 आई कप्तान बने थे।

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने 50 मुकाबलों में से 30 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 16 में हार का सामना करना पड़ा है।

पहला शतक जड़ा

कोहली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है, जिन्होंने अभी हाल में पिछले तीन सालों का सूखा खत्म करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था।

रहे अपडेट

खेल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे jagran.com