इन रहस्यमयी बॉलिंग ट्रिक से भारत जीतेगा वर्ल्ड कप


By Abhishek Pandey18, Oct 2022 08:18 PMjagran.com

विश्व कप की शुरुआत

16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है, फिलहाल क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहें हैं।

भारत का पहला मुकाबला

भारत वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

गेंदबाजी कराने की कला

गेंदबाजों की गेंद कराने की कलायें अलग-अलग होती है।

Off Cutter

ऑफ कटर गेंदबाजी के लिए गेंदबाज गेंद को डिलीवरी करते समय उंगलियों से गेंद को तेजी से घुमाता है। हालांकि ऐसी गेंदे स्लोवर होती है।

Leg Cutter

लेग कटर गेंदबाजी अधिकतर दाएं हाथ के गेंदबाज ही कराते हैं। इस तरह की गेंदबाजी में गेंदबाज अपने अंगूठे के बगल वाली उंगली को अंगूठे की ओर घुमाता है।

Split Finger Ball

इस तरह के गेंदबाजी के लिए गेंदबाज बॉल को दो उंगलियों से सीन पर फसांते हैं और डिलीवरी करते समय अन्य उंगलियों का भी प्रयोग करते हैं।

The Knuckle Ball

इस तरह की गेंदबाजी के लिए गेंदबाज गेंद को पहले नॉर्मल पोजिशन में पकड़ता और डिलीवरी के समय उसे नकल्स का सहारा देता है।