16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है, फिलहाल क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहें हैं।
भारत वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
गेंदबाजों की गेंद कराने की कलायें अलग-अलग होती है।
ऑफ कटर गेंदबाजी के लिए गेंदबाज गेंद को डिलीवरी करते समय उंगलियों से गेंद को तेजी से घुमाता है। हालांकि ऐसी गेंदे स्लोवर होती है।
लेग कटर गेंदबाजी अधिकतर दाएं हाथ के गेंदबाज ही कराते हैं। इस तरह की गेंदबाजी में गेंदबाज अपने अंगूठे के बगल वाली उंगली को अंगूठे की ओर घुमाता है।
इस तरह के गेंदबाजी के लिए गेंदबाज बॉल को दो उंगलियों से सीन पर फसांते हैं और डिलीवरी करते समय अन्य उंगलियों का भी प्रयोग करते हैं।
इस तरह की गेंदबाजी के लिए गेंदबाज गेंद को पहले नॉर्मल पोजिशन में पकड़ता और डिलीवरी के समय उसे नकल्स का सहारा देता है।