जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज


By Priyam Kumari03, Jun 2025 01:43 PMjagran.com

नेटफ्लिक्स मनोरंजन का भंडार

फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फैंस को भरपूर मनोरंजन देने के लिए जाना जाता है। हर महीने अपकमिंग मोस्ट अवेटेड थ्रिलर की लिस्ट जारी का जाती है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट

अपकमिंग मोस्ट अवेटेड थ्रिलर की लिस्ट में लेटेस्ट वेब सीरीज, मूवीज, शोज और डॉक्यूमेंट्री होती हैं। जून 2025 के लिए भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से लिस्ट जारी की गई है।

जून में रिलीज होने वाली फिल्में-सीरीज

नेटफ्लिक्स पर हमेशा मनोरंजन का महासंग्राम देखने को मिलता है। आइए आज हम आपको बताएंगे जून में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में।

One of Them Days

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर वन ऑफ देम डेयस फिल्म है, जो 4 जून को रिलीज होने वाली है।

Tyler Perry Straw

नेटफ्लिक्स पर जल्द ही फिल्म टायलर पैरी स्ट्रॉ रिलीज होने वाली है। बता दें कि ये 6 जून को आएगी।

Squid Game 3

स्क्विड गेम का अगला सीजन बेहद खास होने वाला है। आपको बता दें कि यह 27 जून को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

Rana Naidu Season 2

फेमस वेब सीरिज राणा नायडू ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब इसका सीजन 2 भी आना वाला है। बता दें कि यह जून 13 को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

CID Season 2

छोटे पर्दे का मशहूर स्पाई थ्रिलर शो सीआईडी सभी का फेवरेट माना जाता है। अब 14 जून को इसके दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।

बॉलीवुड और वेब सीरिज से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB