सिनेमा लवर्स अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।
इन दिनों हाउसफुल का 5वां पार्टी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। हालांकि, बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीक्वल बने हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी मूवीज पर।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज के चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसमें गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन शामिल है।
अरशद वारसी और रितेश देशमुख की फिल्म धमाल के तीन सीक्वल आ रिलीज हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में इसका चौथा पार्ट भी जल्द आने वाला है।
सलमान खान की फिल्म टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि अब तक इसके तीन फिल्में आ चुकी हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। इसकी पहली फिल्म साल 1992 में आई थी। इसमें खिलाड़ी 420, खिलाड़ी 786, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी हैं।
फिल्म धूम के अब तक तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। यह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के अभी तक तीन ही फिल्में रिलीज हुई हैं। इतना ही नहीं, इसके चौथा पार्ट भी जल्द आने वाला है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीक्वल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb