आईसीसी क्रिकेटर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्वाइंट्स देती है। इन प्वाइंट्स से ही खिलाड़ियों की रैंकिंग तय होती है।
इस आर्टिकल में हम वनडे क्रिकेट के टॉप बॉलर्स के बारे में बात करेंगे।
भारतीय तेज गेंजदबाज मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में टॉप पर हैं। सिराज के 694 प्वाइंट हैं। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में सिराज ने 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत वह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड के 678 प्वाइंट्स हैं।
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के इस प्लेयर के खाते में 677 प्वाइंट्स हैं।
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज मुजीब उर रहमान 657 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।
अफगानिस्तान के ही स्पिनर गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में 655 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर काबिज हैं।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 652 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। स्टार्क के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com