भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पराजित किया है।
इसके साथ ही टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई है। पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास से लबरेज है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। शमी ने 5 विकेट हासिल किए।
मोहम्मद शमी को मैच के लिए 5 विकेट लिए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया है।
आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया, इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।
मोहाली के मैदान पर 1996 के बाद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह जीत 27 साल बाद हासिल हुई है।
भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।
भारत से मिली इस हार के बाद आस्ट्रेलिया की रैंकिंग में गिरावट आई है। इस मैच के बाद वह वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गई है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com