साल 2023 में छाए रहेंगे ये 6 जूलरी ट्रेंड्स


By Ruhee Parvez04, Jan 2023 11:34 AMjagran.com

नया साल और नया फैशन ट्रेंड

नए साल के साथ हम अपने वॉर्डरोब और स्टाइल को भी नया लुक दे सकते हैं। तो आइए जानें इस साल किस तरह की जूलरी फैशन ट्रेंड में रहने वाली है।

बड़े साइज़ के बटन इयर रिंग्ज़

आपने अपनी मां या नानी-दादी को बड़े बटन इयर रिंग्ज़ पहने खूब देखा होगा। इस साल बटन इयररिंग्ज़ का पुराना फैशन लौट रहा है। रूबी, एमरेल्ड या मोती वाले बटन इयररिंग्ज़ काफी पॉपुलर हैं।

लेयर्ड चेन

साल 2023 में लेयर्ड नेक्लेस का चलन जारी रहेगा। चेन हमेशा से फैशन में रही हैं, बस इसका डिज़ाइन बदलता रहता है। इस साल गोल्ड पॉलिश वाली चेन हॉट ट्रेंड में रहेंगी।

हूप इयररिंग्ज़

पिछले साल की तरह इस साल भी बड़े हूप इयररिंग्ज़ काफी ट्रेंड में रहेंगे। बड़े आकार के गोल्ड इयर रिंग्ज़ किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लगते हैं।

पारंपरिक नेक्लेस सेट

यह साल आपको 80s और 90s के दशक में लेकर जाएगा। जहां कपड़ों से लेकर जूलरी का पुराना फैशन लौटेगा। आपको इस साल विंटेज स्टाइल जूलरी भी खूब दिखेगी।

पर्ल ड्रॉप इयररिंग्ज़

पर्ल यानी मोती की सबसे अच्छी बात यही है कि यह सिल्वर और गोल्ड सभी तरह के मेटल के साथ जाते हैं। साथ ही किसी भी तरह के अटायर से मैच कर जाते हैं। इस साल जूलरी में मोती का फैशन भी लौट रहा है।

कफ ब्रेस्लेट्स

ब्रेस्लेट्स का फैशन इस साल छाया रहेगा। इन्हें टर्टल नेक टॉप या फिर फुल स्लीव्ज़ शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।