Vitamin B12 बढ़ाने के लिए क्या खाएं?


By Farhan Khan08, Apr 2024 08:00 PMjagran.com

शरीर का विकास

हमारे शरीर के विकास के लिए हमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है, जिसे पूरा करने के लिए हमें अलग-अलग तरह की डाइट लेनी होती है।

विटामिन बी12

इनमें से एक जरूरी पोषक तत्व है विटामिन बी12, जिसकी कमी से हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

भूख की कमी और उल्टी

ये न्यूट्रिएंट्स अगर हमें न मिले तो कमजोर, थकान, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, वेट लॉस, हाथ-पैर सुन्न होने जैसे परेशानियां पेश आ सकती हैं, जिससे शरीर काफी कमजोर हो जाता है।

विटामिन बी12 वाले फूड्स

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए किन-किन फूड्स का सेवन करना चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

अंडा खाएं

हम में से कई लोगों का नाश्ता बिना अंडे के अधूरा रहता है। इसमें प्रोटीन, नेचुरल फैट के अलावा विटामिन बी12 भी काफी मात्रा में पाया जाता है।

साल्मन फिश

साल्मन एक ऐसी मछली है जो फ्रेश और सॉल्ट दोनों तरह के वाटर में पाई जाती है, इसे खाने से विटामिन बी12 के अलावा प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी काफी मात्रा में मिलता है।

मीट का सेवन

मीट विटामिन बी12 का रिच सोर्स है। इसे खाने पर शरीर को रोजाना की जरूरत से कहीं ज्यादा विटामिन बी12 मिलता है, इसलिए गोश्त का सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए।

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध और तमाम डेयरी प्रोडक्ट्स में काफी मात्रा में विटामिन बी12 पाया जाता है। इसके लिए आप डेली डाइट में मिल्क के अलावा, पनीर और दही को भी शामिल कर सकते है।

अगर आपके शरीर में भी विटामिन बी12 की कमी है तो इन फूड्स का सेवन जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com