Hania Aamir के टॉप 5 पाकिस्तानी सीरियल


By Akshara Verma11, Dec 2024 06:41 PMjagran.com

Hania Aamir के बेस्‍ट सीरियल्स

अगर आप ड्रामा और रोमांस दोनों एक साथ देखना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तानी सीरियल बेस्ट ऑप्शन है। हानिया के ज्‍यादातर सीरियल्स रोमांटिक होते हैं, जिन्‍हें देखकर आपको काफी मजा आएगा। आज हम आपको हानिया आमिर के 5 टॉप मोस्ट सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

कभी मैं कभी तुम

यह सीरियल पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी फेमस है। सीरियल में हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया।

इश्किया

इस सीरियल के नाम से ही पता चल रहा हैं कि यह इश्‍क पर आधारित है। इस शो में लव स्‍टोरी को ट्विस्ट के साथ दिखाया गया है।

मेरे हमसफर

फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है। इस शो में हाला और हमजा की लव स्टोरी ने लाखों लोगों को प्यार पर यकीन करना सिखाया है।

दिलरुबा

'दिलरुबा' में एक्‍ट्रेस ने इंटरनेट सेलिब्रिटी सनम का रोल प्ले किया था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करती है और इसी से वह काफी पॉप्युलर हो जाती है। इस शो देखना यंग गर्ल्स को पसंद होता है।

मुझे प्यार हुआ था

ये सीरियल साल 2022 में आया था। इस शो में वहाज अली और हानिया आमिर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: (imdb)