टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ी


By Farhan Khan22, Feb 2023 12:00 PMjagran.com

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम लिस्ट में पहले नंबर के खिलाड़ी है। उन्होंने टेस्ट करियर के दौरान कुल 107 छक्के व 776 चौके लगाए।

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने साल 1999 से 2008 तक कुल 96 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 100 छक्के लगाए।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट करियर के दौरान कुल 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 98 छक्के व 1046 चौके लगाए है।

जाक कैलिस

साउथ अफ्रीका टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जाक कैलिस ने 166 टेस्ट मैच की कुल 280 पारियों में 97 छक्के और 1488 चोके लगाए है।

वीरेंद्र सहवाग

भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान सहवाग ने 180 पारियों में 91 छक्के और कुल 1233 चौके जड़े।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाल ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 88 छक्के और 1559 चौके लगाए है।

क्रिस केर्न्स

न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाल क्रिस केर्न्स ने अपने टेस्ट करियर में 62 मैच खेले जिसकी 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए क्रिस ने 87 छक्के और 365 चौके लगाए।

विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के पूर्व महान हरफनमौला खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने साल 1974 से 1991 तक कुल 121 टेस्ट मैच खेले। रिचर्ड्स के नाम 182 पारियों में 84 छक्के और 950 से ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है।

एंड्रू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रू फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट मैचों की 130 पारियों में कुल 82 छक्के व 513 चौके लगाए।

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने साल 1994 से 2009 तक कुल 103 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान हेडन ने 82 छक्के लगाए।