सूर्यकुमार यादव ने 2 घंटे भी नहीं टिकने दिया मो. रिजवान का यह रिकॉर्ड


By Abhishek Pandey30, Oct 2022 06:52 PMjagran.com

भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला

टी20 विश्व कप 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच खेला गया था।

मोहम्मद रिजवान

नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की शानदार पारी खेली।

सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट 2022 में ज्यादा रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया था।

सूर्यकुमार यादव

लेकिन भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके इस रिकॉर्ड को 2 घंटे भी बरकरार नहीं रहने दिया।

68 रनों की शानदार पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली।

रिकॉर्ड बरकरार

68 रनों की शानदार पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

26 पारियों में 935 रन

सूर्यकुमार यादव ने इस साल 26 मैचों की 26 पारियों में 935 रन बनाए हैं जबकि मो. रिजवान ने 21 मैचों की 21 पारियों में 888 रन बनाए हैं।