T-20 International में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Abhishek Pandey30, Oct 2022 01:20 PMjagran.com

65 रनों से जीत

श्रीलंका के खिलाफ केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 65 रन से जीत दर्ज की।

ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा।

सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, लेकिन अब कीवी टीम भी संयुक्त रूप से भारतीय टीम की बराबरी पर आ गई है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस मुकाबले में जैसे ही टिम साउथी ने श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका को आउट किया। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

125 - शाकिब अल हसन

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज था।

119 - राशिद खान

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।

107 - लसिथ मलिंगा

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 107 विकेट लिए हैं।