श्रीलंका के खिलाफ केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 65 रन से जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, लेकिन अब कीवी टीम भी संयुक्त रूप से भारतीय टीम की बराबरी पर आ गई है।
इस मुकाबले में जैसे ही टिम साउथी ने श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका को आउट किया। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज था।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 107 विकेट लिए हैं।