ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने रचा इतिहास


By Farhan Khan19, Feb 2023 05:32 PMjagran.com

टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के दूसरे मैच में एक महारिकॉर्ड कायम किया।

दूसरे भारतीय

अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

अनिल कुंबले

अश्विन से पहले महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था।

111 विकेट

पूर्व लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 111 विकेट चटकाए हैं।

हरभजन सिंह

वहीं, इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 95 विकेट दर्ज हैं।

रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

स्टीव स्मिथ

अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को एक से अधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट किया है।

मेलबर्न पिच

हालांकि अश्विन ने इससे पहले यह कारनामा मेलबर्न पिच अंजाम दिया था और अब फिर से दिल्ली के मैदान पर इसे दोहराया है।