टोड मर्फी ने किया धमाकेदार डेब्यू, चटकाया केएल राहुल का विकेट


By Farhan Khan09, Feb 2023 06:52 PMjagran.com

टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है।

स्पिनर टॉड मर्फी

इस मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू किया।

केएल राहुल

अपने डेब्यू मैच में मर्फी ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट चटकाया।

29 विकेट चटकाए

टॉड मर्फी घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और अब तक 14 लिस्ट-ए और 7 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25.20 की औसत से 29 विकेट चटकाए।

पहली बार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1988 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में दो स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। इस मैच में 22 साल के मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला।

सलामी बल्लेबाज

वहीं, भारत के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पवेलियन भेजा।

पहला विकेट

इस दौरान राहुल 71 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। टॉड ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट रहा।