भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है।
इस मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू किया।
अपने डेब्यू मैच में मर्फी ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट चटकाया।
टॉड मर्फी घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और अब तक 14 लिस्ट-ए और 7 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25.20 की औसत से 29 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1988 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में दो स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। इस मैच में 22 साल के मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला।
वहीं, भारत के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पवेलियन भेजा।
इस दौरान राहुल 71 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। टॉड ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट रहा।