पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान ने क्रिकेट को कहा अलविदा


By Farhan Khan09, Feb 2023 02:34 PMjagran.com

कामरान अकमल

लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर कामरान अकमल ने मंगलवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

राष्ट्रीय चयन समिति

राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के तुरंत बाद अकमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

पत्रकारों से बात

पत्रकारों ने जब कामरान से उनके संन्यास के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह अब सेलेक्टर के साथ साथ मेंटॉर भी बन गए हैं।

कुल मैच

कामरान ने पाकिस्तान के लिए कुल 53 टेस्ट, 157 वनडे, 58 टी-20 और 68 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

रन

इस दौरान कामरान ने टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 2648 रन बनाए हैं। वहीं 157 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से उन्होंने कुल 3236 रन बनाए हैं।

मैच और रन

कामरान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट में कुल 58 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 987 रन बनाए।

विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कामरान ने टेस्ट में 206, वनडे में 188 और टी-20 में 60 विकेट चटकाए हैं।

आखिरी मुकाबला

कामरान ने आखिरी मुकाबला कश्मीर प्रीमियर लीग में बाग स्टालेशन के लिए खेला था, जिसमें वह ओवरसीज वॉरियर्स के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहे थे।

रहे अपडेट

क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे jagran.com