फोन के एडिक्शन से दूर रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Farhan Khan10, Aug 2025 11:00 AMjagran.com

फोन के चलते घंटों बर्बाद होना

आज के इस डिजिटल युग में बार-बार इंस्टाग्राम चेक करना, वॉट्सऐप पर मैसेज देखना या एक्स पर स्क्रॉल करते रहने की आदत रोजाना हमारे कई घंटे बर्बाद कर देती है।

फोन के एडिक्शन से बचने की टिप्स

अगर आप भी फोन के एडिक्ट हो चुके हैं, तो ऐसे में ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए इन टिप्स के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

मोबाइल का इंटरनेट बंद रखें

फोन के एडिक्शन को कम करने के लिए मोबाइल का इंटरनेट बंद रखें। ऐसा करने से न सिर्फ नेट का डेटा बचेगा बल्कि फोन की बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी।

दूसरों कामों में खुद को बिजी करें

अगर आपको बिना किसी वजह से मोबाइल चलाने का मन कर रहा है, तो ऐसे में अपने आपको दूसरों कामों में बिजी कर लें। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं।

नोटिफिकेशन को साइलेंट मोड पर रखें

मोबाइल की लत से बचने के लिए नोटिफिकेशन को साइलेंट मोड पर रखें। ऐसा करने से आपको बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं होगी और खुद पर कंट्रोल रहेगा।

अनावश्यक ऐप्स फोन से डिलीट करें

अगर आपका ज्यादा टाइम का नुकसान हो रहा है, तो अनावश्यक ऐप्स को अपने फोन से डिलीट ही कर दें। अपने फोन में सिर्फ काम के ही ऐप रखें।

फोन इस्तेमाल करने का टाइम डिसाइड करें

फोन के इस्तेमाल के लिए एक समय सीमा तय करें। मसलन खाना खाते समय, सोते समय, या दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते समय फोन का इस्तेमाल न करें।

लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com