गर्मियां आते ही फोन हीट होने की समस्या भी शुरू हो जाती है क्योंकि इस दौरान तापमान काफी गर्म रहता है। इससे फोन के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और बैटरी खराब होने का खतरा भी बना रहता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको फोन गर्मियों में हीट होने से बच सकता है। आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
फोन को हीट होने से बचाने का बेस्ट तरीका यह है कि आप इसे धूप में न चलाए क्योंकि इससे फोन का तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है। इससे आपको फोन फट भी सकता है।
कभी-कभी हम देखते हैं कि हमारे फोन में कुछ भारी एप्स होते हैं, जिनका खास इस्तेमाल नहीं होता और इस तरह के एप्स फोन की हीट को बढ़ावा देते हैं। आपको आज ही इन्हें डिलीट करना चाहिए।
आज के समय में हम कभी-कभी फोन चार्जिंग लगाने के बावजूद इसे इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते। इससे फोन तेजी से हीट होने लगता है।
इसके अलावा जब भी अपनी फोन चार्जिंग पर लगाएं, तो फोन कवर जरूर हटा दें। इस टिप्स को फॉलो करने से फोन की हीट आसानी से बाहर निकल जाएगी।
फोन को हीट होने से बचाने के लिए अपने फोन में बैटरी सेविंग मोड ऑन करें। इससे आपके फोन पर कम लोड पड़ेगा और फोन भी कम हीट होगा।
कई बार यह भी देखने में आया है कि ज्यादा बैकग्राउंड ऐप्स ऑन होने से भी फोन हीट होने लगता है। बेहतर होगा कि आप बैकग्राउंड ऐप्स को जरूरत के मुताबिक ही ऑन रखें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com