गर्मियों में मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर क्या करें?


By Priyam Kumari24, May 2025 07:00 AMjagran.com

गर्मियों में गैजेट्स को कैसे बचाएं?

गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। इसका असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि हमारे गैजेट्स, खासकर स्मार्टफोन पर भी पड़ता है।

मोबाइल ओवरहीट होने पर क्या करें?

इतनी गर्मी में इंसानों की तरह ही स्मार्टफोन भी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। हालांकि, बहुत गर्म होने पर फोन फट सकता है।

गर्म फोन को कूल करने के टिप्स

अगर इस भीषण गर्मी में आपका मोबाइल फोन भी अधिक गर्म हो जाता है, तो इन टिप्स की मदद से फोन को कूल डाउन कर सकते हैं।

अनयूज्ड ऐप्स को करें बंद

गर्मियों में मोबाइल के अनयूज्ड ऐप्स को बंद कर देना चाहिए। अगर बैकग्राउंड में ऐप्स चलते रहेंगे, तो CPU पर प्रेशर पड़ता है, जिससे फोन गर्म हो जाता है।

फोन को करें रीस्टार्ट

अगर गर्मियों में आपको मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया है, तो फोन को रीस्टार्ट करें। ऐसा करने से फोन को थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा।

सूरज की रोशनी से बचाएं

अगर आपका मोबाइल गर्मियों में बार-बार गर्म हो जाता है, तो सूरज की रोशनी से बचाएं। ऐसा करने से फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं।

एयरप्लेन मोड करें ऑन

अगर आपका फोन अचानक गर्म हो जाता है, तो तुरंत एयरप्लेन मोड ऑन करें। ऐसा करने से बैकग्राउंड में रन कर रहे ऐप्स बंद हो जाते हैं, जिससे फोन का तापमान कम हो जाता है।

चार्जिंग का रखें ध्यान

कुछ लोगों की आदत होती है कि फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन बहुत गर्म हो जाता है, इसलिए ऐसा करने से बचें।

इन टिप्स की मदद से आप अपने गर्म फोन को कूल कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva