हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स


By Ashish Mishra31, Oct 2024 02:00 PMjagran.com

हड्डियों को ताकतवर बनाना

कई बार हड्डियों के कमजोर होने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए कौन से टिप्स अपनाने चाहिए?

खानपान पर ध्यान दें

हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

हड्डियों को मजबूत करने के टिप्स

कई टिप्स ऐसे होते हैं, जिसे अपनाने से हड्डियां मजबूत होने लगती है। इसके साथ ही, मासंपेशियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।

एक्सरसाइज करें

हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है। ऐसा करने से हेल्थ से जुड़ी अन्य परेशानियां भी दूर होने लगती है।

डाइट में शामिल करें ये चीजें

हड्डियों को मजबूत करने के लिए डाइट में कैल्शियम युक्त चीजें जैसे दूध, दही, पनीर, हरी पत्तेदार सब्जियां और बादाम को शामिल करना चाहिए।

धूम्रपान करने से बचें

स्मोकिंग करने वाले लोगों को हेल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हड्डियों को मजबूत करने के लिए धूम्रपान करने से बचना चाहिए।

अल्कोहल का सेवन न करें

इसके सेवन करने से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। इससे साथ ही, हड्डियां भी कमजोर होने लगती है। अगर आप हड्डियों को ताकतवर बनाना चाहते हैं, तो अल्कोहल का सेवन करने से बचें।

सूर्य की रोशनी में रहें

हड्डियों को मजबूत करने के लिए कुछ समय तक सूर्य की रोशनी में रहना चाहिए। इसमें विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा होती है, जो हड्डियों को ताकतवर बनाने में मददगार है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के टिप्स को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ