इन नेचुरल तरीकों से चेहरे की चर्बी हो जाएगी कम


By Farhan Khan23, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

चेहरा

जिन लोगों का चेहरा भरा हुआ होता है, वे काफी सुंदर दिखते हैं। कभी-कभी ऐसा चेहरा उम्र बढ़ने का भी संकेत देता है।

गोल-मटोल गाल

हालांकि डबल चिन, गोल-मटोल गाल और गर्दन के आसपास जमी हुई चर्बी आपकी टेंशन बढ़ा देती है।

फेस से फैट कम करने के उपाय

यदि आप हमेशा के लिए अपने फेस से फैट कम करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए तरीकों को अपनाने से बहुत फायदा होगा।

फेशियल एक्सरसाइज

फेशियल एक्सरसाइज करने से चेहरे की मांसपेशियों में मजबूती आती है साथ ही चेहरा भी पतला होता है।

गाल फुलाएं

इसे करने के लिए बारी-बारी अपने गालों को फुलाएं। एक बार में अपने दांतों को कुछ सेकंड के लिए बंद करते हुए स्माइल करें।

समय पर सोए

समय पर और 7-8 घंटे की नींद भी चेहरे से फैट कम करने के लिए जरूरी है क्योंकि नींद की कमी से आपका चेहरा फूला हुआ दिख सकता है।

सोने का समय

सोने का सबसे अच्छा समय रात 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच है और जागने का समय सुबह 5:30 बजे से 7 के बीच है।

पानी पिएं

पानी की कमी से शरीर में नमक बरकरार रहता है, ऐसे में चेहरा फूला-फूला नजर आ सकता है। इसके लिए हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com