शनि की साढ़े साती से परेशान हैं ये राशियां, ऐसे पाएं छुटकारा


By Amrendra Kumar Yadav22, Jun 2024 04:00 PMjagran.com

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का विशेष स्थान

शनि देव को न्याय और कर्मफल का देवता कहा जाता है। शनि देव इन दिनों कुंभ राशि में विराजमान हैं। शनि देव की कृपा जिस पर भी होती है, उसे शुभ फल प्राप्त होते हैं और सुख-समृद्धि आती है।

शनि की साढ़े साती

वहीं, शनि देव की बुरी नजर पड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़े साती में लोगों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ये राशियां हैं शनि की साढ़ेसाती का शिकार

इन दिनों मीन, कुंभ और मकर राशि के लोग शनि देव की साढ़े साती का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको करने से शनि की साढ़े साती से छुटकारा मिलता है।

शनि देव को अर्पित करें सरसों का तेल

शनि की साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की विधि-विधान से पूजा करें और सरसों का तेल अर्पित करें।

अपराजिता के फूल करें अर्पित

शनि देव को अपराजिता के फूल बेहद प्रिय होते हैं, इसलिए पूजा करते समय ये फूल जरूर अर्पित करें। यह उपाय करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है।

पीपल के पेड़ की पूजा करें

ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और जल अर्पित करें।

भगवान शिव की पूजा करें

शनि की साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें। शिव जी की पूजा करने से शनि दोष कम होता है।

हनुमान जी की पूजा करें

वहीं, हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि दोष से मुक्ति मिलती है। इसके लिए मंगलवार और शनिवार के दिन पूजा करें।

शनि की साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं। धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com