शरीर की बदबू दूर करने वाले जबरदस्त उपाय


By Amrendra Kumar Yadav07, Aug 2023 02:10 PMjagran.com

पसीना

गर्मियों में पसीने की अधिकता से शरीर से बदबू आने लगती है, जिससे कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

टिप्स

हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जो शरीर से आने वाली बदबू को दूर करने में सहायक होंगी।

बार-बार न पहनें

गर्मी में पसीना बहुत आता है, जिससे कपड़े गंदे हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कपड़े को एक बार से अधिक पहनें।

सही फैब्रिक

कपड़े चुनते वक्त नेचुरल फैब्रिक कपड़ों का चयन करें क्योंकि ये पसीने को सोख लेते हैं और बदबू नहीं आती।

उचित परफ्यूम

ऐसे परफ्यूम का चुनाव करें, जो आपकी बॉडी को सूट करते हों। ऐसे परफ्यूम लें जो लंबे समय तक टिके रहें और उनकी खुशबू आती रहे।

खानपान

जंकफूड और स्पाइसी खाने में सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इससे बॉडी में गंध आती है। इसलिए जंक फूड को अवाइड करें।

विनेगर

कपड़ों को धोने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों से आने वाली बदबू दूर होगी।

गुलाब जल

पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें। इसको साथ रखें और समय-समय पर डालते रहें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें jagran.com