कील-मुंहासों से चेहरा हो गया है काला, करें ये उपाय


By Farhan Khan24, Oct 2024 02:29 PMjagran.com

कील-मुंहासे

कील-मुंहासों की वजह से अक्सर चेहरे की रंगत खराब हो जाती है। लंबे समय तक रहने वाले मुंहासे दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं।

महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स

कील-मुंहासों से निजात पाने के लिए कई लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं लेकिन इनके अपने साइड इफेक्ट्स होते हैं।

अपनाएं ये घरेलू उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने से चेहरे से कील-मुहांसे गायब हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

पोषक तत्वों से भरपूर हल्दी

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं जिससे पिंपल छोटे होने लगते हैं। साथ ही, ये एक्स्ट्रा ऑयल भी सोख लेती है।

शहद और हल्दी लगाएं

शहद में बैक्टीरिया से लड़ने की खासियत होती है, जो पिंपल का कारण बनते हैं। एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।

पुदीना में मौजूद पोषक तत्व

पुदीना न सिर्फ आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है बल्कि फोड़े-फुंसी से लड़ने में भी मदद करता है। इसमें विटामिन-ए और सी भरपूर मात्रा में होते हैं।

पुदीने की पत्तियां चेहरे पर लगाएं

पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें और रात भर चेहरे पर लगाकर रखें। सुबह उठकर धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

नीम का इस्तेमाल

त्वचा की देखभाल के लिए नीम के पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं। नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं।

नीम के पत्तों को पीसकर हल्दी और पानी मिलाकर फेस पैक बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com